Total Pageviews

Saturday, December 19, 2015

शाहरुख़ खान की 'दिलवाले' कमाई के मामले में पिछड़ी, विरोध का असर साफ़ दिखा





शाहरुख़ खान ने जब मेरे सामने ही गत 15 दिसम्बर को अपने असहिष्णुता वाले बयान पर माफ़ी मांगी थी तब लगा था कि शाहरुख़ खान और उनकी फिल्म 'दिलवाले' का विरोध कुछ कम हो जाएगा. लेकिन अब जब शाहरुख़ खान की फिल्म 'दिलवाले' अपनी रिलीज़ के पहले दिन कमाई के मामले में बुरी तरह पिछड़ गयी है तो इससे साफ़ है कि देशवालों का विरोध 'दिलवाले' को भारी पड़ गया है. 'दिलवाले' ने अपने पहले दिन मुश्किल से 21 करोड़ का बिजनेस किया है. जबकि शाहरुख़ की पिछली फिल्म 'हैप्पी न्यू इयर' ने पहले दिन करीब 45 करोड़ का और उससे पहले उनके 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने पहले दिन लगभग 33 करोड़ का बिजनेस किया था.हाल ही में सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' ने भी पहले दिन 40.35 करोड़ एकत्र किये थे और सलमान की 'बजरंगी भाईजान' ने भी पहले दिन 27.25 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था.'दिलवाले' की पहले दिन की कमाई कितनी कम है उसका पता इस बात से भी लगता है कि सलमान की 'बजरंगी भाईजान' ने दसवें दिन भी 23.18 का बिजनेस किया था.जबकि 'दिलवाले' पहले दिन भी उतना बिजनेस नहीं कर पायी.इससे साफ़ है कि शाहरुख़ के प्रति दर्शकों का गुस्सा बरक़रार है और उन्हें 'दिलवाले' की माफ़ी दिल से नहीं लगी.
'दिलवाले' की रिलीज़ से तीन दिन पहले जब मैंने शाहरुख़ और काजोल से बात की तो दोनों इस फिल्म के प्रति काफी उत्साही थे. हालांकि शाहरुख़ के चेहरे पर उनके और उनकी फिल्म के देश भर में हो रहे विरोध के भाव भी दिखाई दे रहे थे.यूँ  शाहरुख़-काजोल की जोड़ी हिंदी सिनेमा की सबसे हिट जोड़ी है. काजोल का अभिनय तो बेमिसाल है ही 'दिलवाले' में वह बला की खूबसूरत लगी हैं.मुझे ख़ुशी है कि शाहरुख़ और काजोल दोनों को मैं उनकी पहली फिल्म के रिलीज़ होने से भी पहले से जानता हूँ और इन पर तभी से लिखता आ रहा हूँ. 
यदि शाहरुख़ खान गत 2 नवम्बर को अपने 50 वें जन्म दिन पर देश को बदनाम करने वाला बयान नहीं देते तो 'दिलवाले' अपनी खामियों के बावजूद पहले दिन 40 करोड़ का बिजनेस कर सफलता की ओर तेजी से बढ़ती.क्योंकि काजोल जैसी दिलकश अदाकारा उनके साथ है.और काजोल ने 'दिलवाले' में शाहरुख़ से भी  बेहतर काम किया है फिर यदि शाहरुख़ अपने बयान के प्रति माफ़ी पहले ही मांग लेते तो शायद तब भी 'दिलवाले' अपना पहले दिन का कलेक्शन अच्छा कर सकती थी.लेकिन कल जैसा मैंने 'आजतक' चैनल पर भी कहा कि शाहरुख़ ने यह माफ़ी अपने बयान के लगभग 40 दिन बाद तब मांगी जब उनकी 'दिलवाले' दो दिन बाद रिलीज़ होने जा रही है.तो इससे साफ़ लगता है कि यह माफ़ी दिल से नहीं मज़बूरी में मांगी है.


No comments:

Post a Comment