Total Pageviews

Wednesday, December 30, 2015

30 अप्रैल 1995 को 'पुनर्वास' में प्रकाशित मेरा वह लेख जिसमें मैंने देश में सबसे पहले यह आकलन दिया था कि 11 वीं लोकसभा चुनावों के बाद अटल बिहारी वाजपेयी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.तब यह बात कोई सोच भी नहीं सकता था. हमारे पुनर्वास के इस 50 वें अंक को तब दिल्ली के मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना ने जारी किया था.मैंने इस अंक और श्री खुराना द्वारा जारी इस अंक पर उनकी प्रतिक्रिया तथा समारोह की रिपोर्ट वाला अगला अंक 51 दोनों वाजपेयी साहब को भेजे थे और वाजपयी साहब ने हमारे इन दोनों अंकों की प्राप्ति का पत्र भी मुझे भेजा था. चुनावों के बाद मेरी बात सही निकली और वाजपेयी जी इस लेख के करीब एक साल बाद पहली बार देश के प्रधानमंत्री बने.



No comments:

Post a Comment